Gorakhpur

Apr 27 2024, 17:30

*महायोगी गोरखनाथ विवि और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विवि के बीच एमओयू*

गोरखपुर- शैक्षणिक एवं अनुसंधान क्रियाकलापों को बढ़ावा देने के लिए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक, मध्यप्रदेश के बीच शनिवार को समझौता ज्ञापन (एमओयू) का आदान प्रदान हुआ।

एमओयू पर हस्ताक्षर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलसचिव प्रो. एनएस हरिनारायण मूर्थि ने किया। इस एमओयू के तहत सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों में फार्मेसी, पैरामेडिकल, नर्सिंग, योग एवं जैव प्रौद्योगिकी आदि शामिल है। दोनों संस्थानों की तरफ से इन विषयों पर अनुसंधान एवं शैक्षणिक गतिविधियों के आदान-प्रदान के साथ ही वर्तमान और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने, कौशल को बढ़ाने के लिए क्षमता विकास और विनिमय कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा, संस्थानों का लक्ष्य शैक्षिक साझेदारी के माध्यम से संयुक्त अनुसंधान और विकास परियोजनाओं को विकसित और कार्यान्वित करना है।

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति मेजर जनरल (डॉ.) अतुल बाजपेयी ने संस्थानों के बीच एमओयू का स्वागत किया और इसे फार्मेसी, पैरामेडिकल, नर्सिंग, योग एवं जैव प्रौद्योगिकी के विभिन्न क्षेत्रों में शैक्षणिक, अनुसंधान, और प्रशिक्षण गतिविधियों के प्रचार और साझा उद्देश्यों के प्राप्ति के लिए मील का पत्थर बताया। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक, मध्यप्रदेश के कुलपति प्रोफेसर (डाॅ.) श्री प्रकाश मणि त्रिपाठी ने एमओयू का स्वागत करने के साथ लक्षित उद्देश्यों के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि इस समझौते से दोनो संस्थाएं उज्जवल एवं श्रेष्ठ भारत के परिकल्पना को चरितार्थ करते हुए नवाचार व अविष्कार के क्षेत्र में अपना अमुल्य योगदान देंगे।

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के समय महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर से एमओयू समन्वयक व अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. विमल कुमार दूबे, उपकुलसचिव प्रशासन श्रीकान्त, अधिष्ठाता सम्बद्ध स्वास्थ विभाग प्रो. सुनील कुमार सिंह, प्राचार्य आयुर्वेद डॉ. मंजूनाथ एनएस, प्राचार्य फार्मेसी डॉ शशिकान्त, प्राचार्य पैरामेडिकल रोहित कुमार श्रीवास्तव व उपप्राचार्य नर्सिंग प्रिन्सी जॉर्ज आदि की उपस्थिति रही।

Gorakhpur

Apr 27 2024, 17:29

*कोषागार के अधिकारियों का खेल, मुख्यमंत्री का आदेश फेल*

गोरखपुर- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधि मंडल शनिवार को कोषागार में जाकर अपर निदेशक कोषागार और मुख्य कोषाधिकारी से मिलने का प्रयास किया पर उनके अवकाश पर होने के कारण मौके पर उपस्थित सहायक कोषाधिकारी से बात कर पूर्व सहायक कोषाधिकारी रहे स्वर्गीय अश्वनी श्रीवास्तव के परिजनों को न्याय दिलाने की बात की।

यहां बताते चलें कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री रहे पूर्व सहायक कोषाधिकारी श्री अश्विनी श्रीवास्तव की मृत्यु दिनांक 3 जनवरी 2024 को हो गई थी। मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार मृतक आश्रित को उसके समस्त दावे की भुगतान 30 दिन के अंदर करके पेंशन प्रारंभ करना होता है, लेकिन इस प्रकरण में लगभग 5 महीना होने वाला है परन्तु अभी तक मृतक के परिजनों को अभी तक ना ही दावे के धनराशि प्राप्त हुई, नहीं उनकी पेंशन प्रारंभ हुई और ना ही मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति की गई।

इसी संबंध में रूपेश कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में पंडित श्याम नारायण शुक्ल, अशोक पांडे और कलेक्ट्रेट संघ के अध्यक्ष श्री राजेंद्र शर्मा अनूप कुमार आदि कर्मचारी नेताओं ने कोषागार में जाकर के अश्विनी श्रीवास्तव के परिजनों को न्याय दिलाने का प्रयास किया तथा यह चेतावनी भी दिया कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है तो राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद आचार संहिता समाप्त होते ही कोषागार गेट पर न्याय के लिए धरने पर बैठेगा।

Gorakhpur

Apr 27 2024, 14:41

*कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग, भयानक लपटों से सहमे इलाके के लोग

गोरखपुर- गर्मी के दिनों में अगलगी की घटनाएं बढ़ जाती है। जिले के खजनी तहसील क्षेत्र में सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सिकरीगंज ढेबरा मुख्य मार्ग पर बुधनापार संपर्क मार्ग के समीप कुईं बाजार के निवासी ओमप्रकाश के पुत्र हेमन्त का कबाड़ का गोदाम है। जहां देर रात भीषण आग लग गई और गोदाम में मौजूद सामान धू-धू कर जलने लगे।आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि इलाके के लोग सहम गए जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

बताया गया कि कुछ ही दुरी पर एक मैरेज हॉउस है जहाँ बारात आई हुई थी। सड़क पर पर नाचते गाते जा रहे बारात के लोग पटाखे फोड़ रहे थे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की पटाखे से निकली चिंगारी से ही आग लगी है। सूचना मिलते ही आसपास के गाँवों से बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामवासी और कुछ बाराती भी आग बुझाने में जुट गए। वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया। फायर ब्रिगेड को भी घटना की सूचना दे दी गई है।

जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचती, लोग आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करते नजर आए। अंधेरा और कबाड़ का गोदाम होने के कारण क्षति का आंकलन करना भी मुश्किल है।

Gorakhpur

Apr 27 2024, 14:40

*हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका द्वारा नि:शुल्क जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन*

गोरखपुरृ मुख्य चिकित्सा अधिकारी महराजगंज के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, निचलौल के प्रांगण में हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। व्यापक धूप और गर्मी होने के बावजूद शिविर में दिखाने एवं परामर्श लेने 182 लोग आए जिन्हें कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सी. पी. अवस्थी ने बारी बारी से हर एक का मूल्यांकन, सलाह, कैंसर संबंधित लक्षण की जांच और उचित परामर्श एवं निशुल्क दवाई दी। कैंसर के प्रकार एवं उनके लक्षण और इलाज के विषय में मरीजों एवं उनके परिजनों को बताया गया।

कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित आशा कार्यकर्ता, संगिनी एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बुलाकर उनको कैंसर लक्षण का प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई। डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि कैंसर के निम्न आठ लक्षण हैं: गैर-प्रतिक्रियाशील आंख की पुतली, मौखिक संवेदनाओं के लिए प्रतिक्रिया की कमी, दृश्य संवेदनाओं के लिए प्रतिक्रिया में कमी, पलकें बंद करने में असमर्थता, चेहरे के आकार में बदलाव, गर्दन के आकार में बदलाव, गले से हल्की गुर्राहट जैसी ध्वनि और ऊपरी जठरांत्र। शिविर प्रशासक अजय श्रीवास्तव ने जोर देते हुए कहा कि कैंसर बीमारी की कोई उम्र नहीं है लेकिन सही समय पर कैंसर की पहचान कर उसका उपचार शुरू करने पर कैंसर ठीक हो जाता है वर्ना यह लाइलाज हो जाता है। उचित टीकाकरण हो (जैसे एच० पी० वी० टीका आदि) तब भविष्य में कैंसर रोगियों की संख्या में काफी गिरावट आ जाएगी। इसलिए ऐसे टीकाकरण के लिए लड़कियों को आगे आना चाहिए।

लोगों को कैंसर से बचाव के लिए धूम्रपान, तम्बाकू, शराब आदि का सेवन न करने की सलाह देना चाहिए। बीबी, बच्चों और धूम्रपान न करने वाले लोगों के सामने धूम्रपान एकदम नहीं करना चाहिए जिससे यह धूम्रपान न करने वालों को सेकेंड हैंड धुएं से दूर रखेगा। खाने में ब्रोकली के अलावा लहसुन, प्याज, अदरक, हल्दी, पपीता, कीनू, संतरे, गाजर, आम, कद्दू, अंगूर, टमाटर, तरबूज, फलियां और दाल के सेवन से भी कैंसर के जोखिम को काफी हद तक कम कर सकते हैं। समुदाय के लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए IEC (सूचना शिक्षा संचार) सामग्री जैसे फ्लिपबुक, पोस्टर, लीफलेट/चित्रों के साथ पैम्फलेट आदि का उपयोग करके समुदाय में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें। उन्हें यह समझने की जरूरत है कि 'रोकथाम इलाज से बेहतर है। सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका, फ्लिपबुक, पोस्टर, लीफलेट/चित्रों के साथ पैम्फलेट आदि वितरित किया गया ताकि वे अपने क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर और लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें।

शिविर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अंग्रेश सिंह, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, डॉ. संदीप कुमार कसोधान, अजय श्रीवास्तव, मिताली सिंह, देवेंद्र यादव, अंकित पांडेय, नारद मुनि, स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य सराहनीय रहा।

Gorakhpur

Apr 27 2024, 14:39

*अज्ञात कारणों से बगीचे में लगी आग, करोड़ों का कीमती पेड़ जल कर हुआ खाक*

गोरखपुर। गोला तहसील अन्तर्गत ग्राम सभा खिरकिटा दीगर उर्फ मटियारिया में अज्ञात कारणों से 26 अप्रैल को सागौन के पेड़ में आग लग गई। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

मालूम हो कि गोला थानांतर्गत ग्राम सभा खिरकिटा दीगर के उत्तर दिशा में करीब दो एकड़ में सागौन, आम और कटहल आदि का पेड़ का बगीचा रामकमल शर्मा, नरेन्द्र कुमार शर्मा और अखिलेश कुमार शर्मा पुत्रगण सत्यदेव शर्मा तथा राजेश कुमार शर्मा, बृजेश कुमार शर्मा और अमरेश कुमार भट्ट पुत्रगण कृष्णदेव शर्मा का है। बगीचे में 26 अप्रैल को अचानक दोपहर में करीब 1 बजे के आसपास अज्ञात कारणों से आग लग गई।

शर्मा का परिवार एक मांगलिक कार्यक्रम में गोरखपुर गए थे ग्रामीणों के सहयोग से फायर ब्रिगेड ने कड़ी मुस्क्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। शर्मा के दो एकड़ से अधिक के खेत में लगे सागौन, आम और कटहल का पेड़ कुछ साल पहले लगाया गया था इस उम्मीद के साथ अपने खेत में कीमती पेड़ लगाए थे कि भविष्य में पेड़ कुछ काम आ सके लेकिन शुक्रवार को किन कारणों से कीमती पेड़ों में आग लग गई यह तो जांच का विषय है बरहाल जांच कर पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा आर्थिक सहयोग उपलब्ध करा कर राहत देना चाहिए।

Gorakhpur

Apr 26 2024, 19:59

आग से सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, सारा सामान जलकर खाक

चौरीचौरा, गोरखपुर। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के डुमरी खास में खेतों में लगी आग की चिंगारी ने गरीब के आशियाने का सारा सामान जला दिया। इस आगजनी में घर मे रखा सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। गनीमत की बात यह रही कि उस समय घर मे कोई मौजूद नहीं था।

चौरीचौरा थानाक्षेत्र के डुमरी खास निवासी चंद्रमा शर्मा पुत्र रामलखन शर्मा डुमरी चौराहे पर अपना मकान बनाकर परिवार सहित रहते हैं। गुरुवार को वह अपने परिवार के साथ किसी रिश्तेदार के यहां गए हुए थे। अज्ञात कारणों से गेहूं के डंठलों में लगी आग की चिनगारी चन्द्रमा शर्मा के घर के पीछे बनी झोपड़ी पर गिरी और झोपड़ी धू धू करके जलने लगी।

जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक झोपड़ी में रखे सिंलेण्ड में आग पकड़ लिया और सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। इसके बाद आग तेजी से पक्के मकान के अंदर तक पहुंच गया और घर और झोपडी में रखा सारा कपड़ा, खाद्यान व घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग को बुझाया। आग लगने की सूचना आसपास के लोगों ने चन्द्रमा को दिया तब वह सपरिवार घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि लगभग एक लाख रुपये कीमत का सामान जल गया है।

Gorakhpur

Apr 26 2024, 19:54

चौरीचौरा में स्कूटी की डिक्की तोड़कर 45 हज़ार उड़ाया

चौरीचौरा। चौरीचौरा क्षेत्र के भोपा बाजार में पीएनबी बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रही महिला की स्कूटी की डिक्की तोड़कर बाइक सवार बदमाशों ने 45 हज़ार लेकर फरार हो गए। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

चौरीचौरा क्षेत्र के केशवापट्टी निवासिनी ममता पत्नी छत्रधारी ने पुलिस को बताया कि उसने पीएनबी बैंक से 10.30 बजे 65 हज़ार निकाल कर घर जा रही थी। वह रास्ते में भोपा बाजार चौराहे पर स्कूटी खड़ी करके सामान खरीदने लगी। इसी बीच 3-4 लोग बाइक से आए व स्कूटी की डिक्की तोड़कर पैसा निकालने लगे। उन्हें देखकर शोर मचाने लगी। बदमाश झोला लेकर भाग गये। जिसमें से 20 हज़ार रुपए नीचे गिर गया। शेष 45 हज़ार रुपए नगद, चेक बुक, पासबुक, आधार कार्ड लेकर भाग फरार हो गए। पीड़ित महिला ने पुलिस को 112 नम्बर पर फोन करके घटना की सूचना दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल व सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है।

एक माह में हुई दो वारदात

एक माह के भीतर बाइक की डिक्की तोड़कर रुपए चुराने की दूसरी घटना है। ऐसा माना जा रहा है कि बैंक पर ही शातिर बदमाशों द्वारा पहले रेकी की जा रही है। इसके बाद रास्ते मे पीछा करते हुए घटना को अंजाम दे रहे है। ममता देवी के साथ हुई शुक्रवार की घटना से पूर्व दस अप्रैल को मुंडेरा बाजार कस्बा से ब्रह्मपुर निवासी संजीव द्विवेदी की बाइक की डिक्की तोड़कर एक लाख की चोरी हुई थी। अभी उस घटना का खुलासा नही हो पाया और दूसरी घटना हो गई।

Gorakhpur

Apr 26 2024, 19:53

पछुवा हवाओं के साथ आग ने जमकर मचाया तांडव

चौरीचौरा, गोरखपुर। तापमान बढ़ने के साथ साथ आगजनी की घटनाओं में भी वृद्धि हो रही है। तेज पछुवा हवाओं के साथ शुक्रवार को भी आग ने चौरीचौरा थानाक्षेत्र के भटगावां, अहिरौली, डुमरी चौराहा, डुमरी खास, छपरा मंसूर, जमुनहिया, धनहा सहित कई अन्य गांवों के लोगों को पांच घण्टे तक हलकान किया।

ग्रामीणों के अथक प्रयास और फायर ब्रिगेड की मदद से पांच घण्टे बाद आग को बुझाया जा सका।

शुक्रवार को दिन में 11 बजे भटगावां गांव के पूरब तरफ गेहूं के डंठलों में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। आग लगने के बाद तेज पछुवा हवाओं ने उसे तेजी के साथ विकराल रूप दे दिया। गेहूं के डंठलों के साथ आग तेजी के साथ बैकुंठपुर, धनहा, छपरा मंसूर होते हुए डुमरी खास तक पहुंच गई। गेहूं के डंठलों से उड़ी चिंगारी ने डुमरी चौराहे के चन्द्रमा शर्मा का आशियाना ही उजाड़ दिया।

घर मे रखा सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। गनीमत की बात रही कि उस समय घर मे कोई मौजूद नहीं था। आग के विकराल रूप को देखकर लोग जगह जगह आग को रोकने का प्रयास करने लगे। कई गांवों के युवा बाल्टी में पानी और हाथों में हरे पेड़ों की टहनियों से आग बुझाने का प्रयास करते रहे। लेकिन तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलती गयी।

तहसील मुख्यालय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी न होने पर एसडीएम प्रशांत वर्मा ने जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगवाया तब जाकर आग को बुझाया जा सका। इस दौरान आग के गांवों में फैलने की दहशत से हलकान रहे। चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल बना रहा। आग बुझ जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

Gorakhpur

Apr 26 2024, 19:36

मुख्य सड़क पर वकील और दारोगा के बीच तीखी नोंकझोंक

खजनी गोरखपुर।गर्मी इस कदर पड़ रही है कि लोगों का ताव भी आग में घी की तरह बढ़ रहा है। घटना खजनी कस्बे से पहले जमुरा नाला पुल के समीप खजनी गोरखपुर मुख्य मार्ग की है। अपराह्न पीएचसी के पास लगी आग बुझाने जा रही दमकल की गाड़ी से गोरखपुर से खजनी की ओर आ रहे एक वकील की कार से हल्की सी खरोंच का है। अपनी कार से दमकल की गाड़ी के छूते ही वकील साहब कार को सड़क पर तिरछी खड़ी कर के गाड़ी से नीचे उतर गए और दमकल चालक से उलझ गए बीच बचाव के लिए मौके पर मौजूद खजनी थाने के एसआई विवेक चतुर्वेदी ने वकील की इस हरकत पर उन्हें खरी-खोटी सुनाई और आग बुझाने के लिए जा रही दमकल की गाड़ी को इस तरह से रोकने पर कड़ी आपत्ति जताई।

किंतु वकील साहब भी अड़ गए बस फिर क्या था। दोनों तरफ से तीखे शब्दबाण छूटने लगे और बीच सड़क पर हंगामा खड़ा हो गया। लगभग 20 मिनट तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देख कर सड़क पर आ जा रहे लोग रूकने लगे किन्तु मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने लोगों को रूकने नहीं दिया। इस बीच दारोगा और वकील के बीच हो रही तीखी झड़प की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे खजनी थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने वकील को समझा बुझाकर घटना स्थल से रवाना किया। बताया गया कि वकील खजनी क्षेत्र के कैथवलियां शुक्ल गांव के अनूप शुक्ल थे।

Gorakhpur

Apr 26 2024, 19:34

संचारी रोग नियंत्रण के लिए गांव में हेल्थ कैंप

खजनी गोरखपुर।संचारी (संक्रामक) रोगों से बचने के लिए हमें उन रोगों को फैलने की वजह की जानकारी होना जरूरी है। तब हम उनसे बचने के उपाय अपनाकर संचारी रोगों से अपना बचाव कर सकते हैं।

यह बातें जिले के सहायक मलेरिया अधिकारी (एडीएमओ) डॉक्टर नागेश चौबे ने कही पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज खजनी ब्लाॅक क्षेत्र के खुटहना गांव के सरकारी प्राथमिक स्कूल में हेल्प कैंप लगाकर 169 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। मलेरिया इंस्पेक्टर डाॅक्टर प्रवीण कुमार पांडेय तथा पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने भी उपस्थित ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि सबसे पहले संचारी रोगों के फैलने की वजह जानने की जरूरत है।

उसके बाद उनसे बचाव के उपाय अपनाकर और अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर जांच कराने और रोग का समय रहते इलाज कराने के बाद अपना बचाव किया जा सकता है।

बताया गया कि पिछले वर्ष खुटहना गांव में एईएस,जेई के दो केस मिले थे, जिससे ब्लाक क्षेत्र के इस गांव को संचारी रोगों की लिस्ट में हाई प्रायोरिटी पर रख कर गांव में कैंप लगाया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आशुतोष दुबे के निर्देशानुसार आज जिले से और खजनी पीएचसी की आरबीएसके टीम तथा पैरामेडिकल स्टॉफ के द्वारा कैंप लगाकर लोगों का मुफ्त इलाज किया गया और रोगों से बचाव की विस्तार सहित जानकारियां दी गईं।

ग्रामप्रधान प्रतिनिधि रूद्र प्रताप सिंह ने टीम के प्रति आभार जताया। हेल्थ कैंप के दौरान आभा (आयुष्मान भारत हेल्थ आईडेंटिटीफिकेशन) आईडी में 70 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इस दौरान पीएचसी के एचआई डीएन सिंह,एनएमएस सीपी राय,बीसीपीएम खुश मोहम्मद अंसारी,सीएचओ रंजनी देवी एएनएम रूबी कुमारी आशा संगिनी चंदा यादव आशा मालती देवी,आरती देवी,गुंजा चौधरी,

आरबीएसके टीम के डाॅक्टर त्रिवेणी द्विवेदी डॉ चंद्रप्रकाश यादव तथा ग्रामवासियों में रामकेवल, दारा,संजय,अनूप मिश्रा,रामसकल,

कृपाल, अंजली, रामअशीष, शीला

विश्वकर्मा, कालिंदी, मुनक्का देवी ब्लॉक के दर्जनों सफाई कर्मचारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।